अपर नगर आयुक्त के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार की रात में नगर निगम के दफ्तर में जमकर हंगामा किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया । इस मामले में रात में नगर निगम पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने खेद जताया तब जाकर मामला शांत हो सका। हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर निगम के अटल पार्क में चल रहे सुंदरकांड का पाठ को अपर नगर आयुक्त संतोष यादव ने अनुमति के बहाने रोकने की कोशिश की थी। संतोष यादव ने आयोजनों से अपशब्द कहे साथ ही भगवान राम,हनुमानजी के प्रति भी अभद्र टिप्पणी की थी।इसी बात से उत्तेजित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता नगर निगम दफ्तर पहुंचे और और अपर नगर आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और राम नाम कीर्तन भी किया था।जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस, सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया भी। बात न बनने पर रात में खुद अपर नगर आयुक्त संतोष यादव ने इस मामले पर खेद जताया तब जाकर मामला शांत हो सका। सिटी मजिस्ट्रेट संगीता सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर कुछ लोगों और अपर नगर आयुक्त के बीच कुछ मतभेद हो गया था जो आपस मे बैठकर खत्म हो गया है