ऑटो कार की भीषण टक्कर में 3 की मौत 3 सवारी गंभीर घायल पुलिस 108 एम्बुलेंस द्वारा लायी हॉस्पिटल घायल मृतक ऑटो में सवार थे।
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड मॉ अंजनी स्कूल के पास शिकोहाबाद से जसराना जा रहे ऑटो को सामने से बैगनआर कार ने टक्कर मार दी ऑटो सवार 3 लोगो की मौत हो गयी 3 सवारी महिला पुरूष गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया शवो को पुलिस ने पोस्टमार्टम ग्रह में रखवाया।
About Author
Post Views: 225