फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा मंगलवार को फिरोजाबाद क्लब में तीज प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। साथ ही चॉट-पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया।
तीज मेले का उद्घाटन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि महिला शक्ति हमेशा से ही सेवा कार्य करती आयी है। इस तीज मेले का मुख्य उद्देश्य धन अर्जन करना है। इसमें स्टॉल बुकिंग कराने से जो भी धन लाभ होगा, वो सामाजिक, सेवा कार्य, असहाय बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्धन कन्या के विवाह आदि पर खर्च किया जायेगा। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि इस तीज मेले में कानपुर, मथुरा, आगरा, भरतपुर, खैरागढ़, दिल्ली और फिरोजाबाद आदि जगह से आए दुकानदारों ने स्टाल लगाई। जिसमें फैसनेबुल कपड़े, डिजाइनर ज्वैलरी, रेसिन प्रोडक्ट, राखी, भगवान की पोशाक, साड़ी, घरेलू उपयोगी समान की जमकर खरीददारी की गई। वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि महिला शक्ति द्वारा लकी ड्रा भी रखा गया। मेले में आई महिलाओं ने लकी ड्रॉ का कूपन खरीदा और हर दो घंटे बाद लकी ड्रॉ निकाला गया। विजेता महिला को उपहार दिया गया। तीज मेले में मां सुषमा निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र से आई लड़कियों और महिलाओं द्वारा मेहंदी, कढ़ाई, सिलाई और ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। मेले में आई महिलाओं को निःशुल्क मेहंदी लगवाई। इस दौरान फेडरेशन अधिकारी वर्तिका जैन, यूनिट डायरेक्टर अनू बंसल, नीतू बंसल, रेनू अरोरा, शालू नरूला, उषा पाराशर, डिंपल गुप्ता, कल्पना राजोरिया, रश्मि अग्रवाल, तनु, गौरी, सीनू, दीपा, गुंजन, निशा, चारुल आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार