फिरोजाबाद। जिले में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। आगे आने वाले माह में आलू की बुबाई के समय डीएपी और अन्य खाद की कोई किल्लत ना हो, इसके लिये पूरे सुनियोजित प्रयास किये जा रहे है। किसान भाइयों की मूलभुत कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह उद्गार खैरगढ में दीपक सोलंकी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहॅुचे नवनिर्वाचित जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष इंजी अतुल प्रताप सिंह ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक के साथ-साथ जिला पंचायत फिरोजाबाद द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। आज ग्रामीणों ने जो प्रस्ताव दिये है, उन सभी पर कार्य कराया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों की माता पथवारी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की मॉग पर इं अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि आपके इस जीर्णोद्धार कार्य के बारे में शीघ्र पर्यटन मंत्री को अवगत करा दिया जायेगा। विभाग से प्रस्ताव स्वीकृत होते शीघ्र ही इस मंदिर में पर्यटन विकास कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस दौरान मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र सिंह तोमर, ब्रज क्षेत्र संयोजिका मातृशक्ति मंजू सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा देवेश भारद्वाज, राजेश चौहान, युवा मोर्चा जिला मंत्री नितिन सिंह के अलावा कार्यक्रम में तेजेन्द्र परिहार, विष्णु चौहान, संदीप राजावत, अनुज गुप्ता, रामनरेश चौहान, रामशंकर पाठक, बलराम यादव, सुदीप शर्मा, रामनरेश चौहान, राहुल तोमर, गौरव तोमर, भूपेन्द्र सिंह, सुनील उपाध्याय, विनय राघव, संजय राघव, जयवीर सिंह कौशल चौहान, गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार