अपराधियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के क्रम में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों एवं सनसनीखेज वारदातों के अभियोगों को चिह्नित कर प्रभावी पैरवी करते हुए मा0 डीजे महोदय, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी व ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला सम्बन्धी अपराधों व पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित 09 अपराधों एवं 04 सनसनीखेज वारदातों के कुल 13 अभियोगों में मा0 न्यायालय द्वारा निम्नलिखित सजा सुनाई गयी हैं ।
🚔🚔 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित मामलों में मा0 न्यायालय द्वारा 09 अभियोगों में सजा सुनाई गयी हैं । 🚔🚔
1-थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 499/14 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07-07-23 को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गयी ।
2-थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/14 धारा 354.504 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 06-07-23 को 04 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गयी ।
3-थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 322/18 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 10-07-23 को 10 वर्ष के कारवास की सजा सुनाई गयी ।
4-थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 447/18 धारा 363,366 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 12-07-23 को 05 वर्ष के कारवास की सजा सुनाई गयी ।
5-थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 94/16 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 13-07-23 को 12 वर्ष की सजा सुनाई गयी ।
6-थाना दक्षिण पर पंजीकृत मु0अ0सं0 308/22 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 17-07-23 को 07 वर्ष की सजा सुनाई गयी ।
7-थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/18 धारा 376,506 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 27-07-23 को 12 वर्ष की सजा सुनाई गयी ।
8-थाना टूण्डला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 710/16 धारा 363,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 27-7-23 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी ।
9-थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/21 धारा 323,376डी भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 28-07-23 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी ।
👉📌 सनसनीखेज वादों में मा0 न्यायालय द्वारा 04 अभियोगों में सजा सुनाई गयी है । 📌🔷👇🏻
1-थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/16 धारा 302 भादवि में मा0 न्यालाय द्वारा दिनांक 11-07-23 को मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 11-07-23 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है ।
2-थाना खैरगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/99 धारा 323,324,325,308,34,506 भादवि में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 18-07-23 को 04 वर्ष की सजा सुनाई गयी है ।
3-थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/16 धारा 307,325,323,506 भादवि में मा0 न्यालाय द्वारा दिनांक 21-07-23 को 05 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गयी है ।
4- थाना दक्षिण पर पंजीकृत मु0अ0सं0 536/2013 धारा 302/34 भादवि में मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 31-07-23 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है ।