17.07.2023 से दिनांक 31.07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। जिसके अन्तर्गत पंद्रह वें दिवस में दिनांक 31.07.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन प्रातः 11.00 बजे एस0आर0 एजूेशनल इन्स्टीट्यूट पता- वजीरपुर जेहलपुर फिरोजाबाद में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) फिरोजाबाद, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी सदर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी यातायात फिरोजाबाद, एन0सी0सी0 कैडेट्स, श्री राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), फिरोजाबाद, श्री आनन्द राय कुरील यात्री/मालकर अधिकारी फिरोजाबाद, श्री अखलेश यादव सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) फिरोजाबाद एवं परिवहन विभाग व यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उत्साह के साथ मनाये जाने पर सम्मानित किया गया।