फिरोजाबाद। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) चालू हो गया है। हाईवे सहित एक दर्जन चौराहों पर स्थापित हाइटेक उपकरणों से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के आनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। इसके बाद भी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। छह माह के आंकड़े बताते हैं कि 18,951 चालान लाल सिग्नल जंप करने पर हुए हैं। लाल सिग्नल के साथ ही नो हेलमेट, तीन सवारी व रांग साइड में अब तक तमाम चालान हो चुके हैं। इसके बाद भी लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
About Author
Post Views: 318