-स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया जायेगा सम्मानित
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त अनुशासिक संगठनों की बैठक गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विभाग संघ चालक डॉ रमाशंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में छह अगस्त को नगर में होने वाले क्रान्तिवीर तीर्थ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघ चालक बृजेश जी ने बताया कि छह अगस्त को प्रातः 11 बजे स्थानीय एफ.एम. वाटिका में अपने जिले में 1947 में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में क्रांतिवीर तीर्थ कार्यक्रम का भव्य एवं वृहद आयोजन किया जायेगा। मंचीय कार्यक्रम के दौरान सन् 1947 में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मान कर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की जायेगी। संस्कार भारतीय के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वीर योद्वा रानी लक्ष्मीबाई एवं तात्या टोपे के परिजनों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र अग्रवाल उपसभापति राज्यसभा एवं अन्य कई सम्मानित राष्ट्रीय हस्तियॉ शामिल होगी। वहीं वीर शिवाजी, सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, एवं तात्याटोपे के जीवन पर आधारित मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 1857 से 1947 के बीच स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मान किया जायेगा। बैठक में गौरव, रामकुमार, उद्देश्य तिवारी, शिवकांत पलिया, प्रवीन अग्रवाल स्मार्ट टॉक, रमेश चंद्र चंचल, आनंद मित्तल, अनुग्रह गोपाल, शंकर गुप्ता, संजीव जैन, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मयंक सारस्वत आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh