एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त विजयभान यादव को 01 अवैध असलाह व 02 कारतूस बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना मटसैना पुलिस द्वारा आज दिनांक 30/07/2023 समय 11.00 बजे मु0अ0स0 166/2023 धारा 506 भादवि व 3(1) द, ध एससी /एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजयभान यादव को मुकदमा वादी के परिवारीजन की सूचना अभियुक्त विजयभान यादव जो तमंचा लगाये घूम रहा और कह रहा है कि मायाराम ने मुकदमा वापस नही लिया तो इन धानुको को गाँव मे नही रहने दुँगा और जान से मार दूँगा, मायाराम की पत्नी किवाड बन्द करके घर के अन्दर बैठी है और हमारे परिवारीजन काफी भयभीत है, आप जल्दी से गाँव चलो नही तो वह किसी न किसी को जान से मार देगा। सूचना पर थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा सैगई तिराहा चरी का खेत से अभियुक्त विजयभान यादव को एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया । फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना मटसैना पर मु0अ0सं0 167/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विजयभान यादव पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
🟩नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-🟩
विजयभान यादव पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी (सौरामगढी) अलहदादपुर थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
🟩आपराधिक इतिहास अभियुक्त विजयभान उपरोक्त –🟩
1. मु0अ0सं0 735/2015 धारा 147/149/323/347/354/506 भादवि थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 146/2016 धारा 110 जी थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 172/16 धारा 3 गुण्डा एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 166/2023 धारा 506 भादवि व 3(1) द, ध एससी /एसटी एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 167/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
🟩बरामदगी –🟩
1. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर ।
2. 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. 2 खोखा कारतूस 315 बोर ।
🟩गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-🟩
1. उ0नि0 प्रमोद कुमार राय थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
3. आरक्षी 990 नकुल कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।