थाना जसराना पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले एक शातिर अभियुक्त को माल बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार । 🔷
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.07.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मु0अ0सं0 468/23 धारा 379/411 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्त मंगल पुत्र अखिलेश कुमार निवासी नगला पान सहाय कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से चोरी की 11 अदद शटरिंग प्लेटे लोहे की तथा घटना में प्रय़ुक्त मो0सा0 नं0 UP 83 BE 7482 बरामद की गई हैं । अभियुक्त द्वारा अपने साथी से साथ मिलकर नगला खजुरिया के पास शिकोहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर निर्माणित बिल्डिंग में से लैंटर की शटरिंग चुरायी गई थी जिसके सम्बन्ध मे थाना जसराना पर मु0अ0सं0 468/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1. मंगल पुत्र अखिलेश कुमार निवासी नगला पान सहाय कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0 468/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.महेश सिंह थानाध्यक्ष थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 सोमिल राठी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3.का0 1379 हरिशंकर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4.का0 716 अंकित कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।