फिरोजाबाद। वेदांत मित्तल ने चितकार यूनिवर्सिटी पंजाब से बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग में सीजीपीए में दस अंको में दस अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
गणेश नगर निवासी वेदांत मित्तल पुत्र अभिषेक मित्तल चंचल ने चितकार यूनिवर्सिटी पंजाब से बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग) में सीजीपीए में दस अंको में से दस अंक प्राप्त कर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को पंजाब में आयोजित सेरेमनी समारोह में वेदांत मित्तल को चितकार यूनिवर्सिटी के हेड डॉ अशोक चितकार, वाइस चॉसलर डॉ अर्चना मानत्री ने डिग्री एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
About Author
Post Views: 204