युवक की गोली मारकर की हत्या थार गाड़ी में मिला शव
फिरोजाबाद के नगला सिंघी क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या थार गाड़ी में मिला युवक का शव
फिरोजाबाद थार गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे युवक के माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक सीट बेल्ट लगाए हुए है। जीप नगला सिंघी क्षेत्र में ग्वारई गांव के जंगल में खड़ी मिली है। यमुना किनारे के गांव ग्वारई के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जंगल में एक नई थार गाड़ी खड़ी देखी। उसमें ड्राइवर की बगल की सीट पर 28 वर्षीय युवक का शव था। माथे की बीच गोली का निशान है। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान आगरा के धर्मवीर यादव के रूप में हुई है। गाड़ी में चालक नहीं था। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर एसपी सिटी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा पुलिस मामले की जांच कर रही है।