ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाना लाइनपार पुलिस टीम ने 03 माह के नवजात शिशु का अपहरण करने वाली एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में गुमशुदा व अपहर्ताओं की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 216/23 धारा 369 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सुमन पत्नी नन्हे निवासी ग्राम बसोईया जनपद फर्रुखाबाद हालपता भुजपुरा थाना दक्षिण फिरोजाबाद को ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत लगवाये गये कैमरों की मदद एवं अथक प्रयासों से रेलवे क्वार्टर लेबर कालोनी से गिरफ्तार कर अपहर्ता नवजात शिशु उम्र 03 माह को बरामद कर सकुशल परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता –
1. कल्पना (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम बसोईया जनपद फर्रुखाबाद हालपता भुजपुरा थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 216/23 धारा 369 भादवि थाना लाइनपार ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.एसओ श्री सचिन कुमार थाना लाइऩपार फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सन्तोष सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. म0का0 585 सरोज देवी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।