फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ के समीप बाइक सवार युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी के अलावा पुलिस बल पहुंच गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ निवासी लगभग 26 वर्षीय नीरज उर्फ नीरू पुत्र जगत सिंह अपने घर से बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। उसी दौरान गांव के समीप एक दुकान के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर आदि पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गये। वही पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
About Author
Post Views: 234