फिरोजाबाद। कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ सीटू के जिला कार्यालय पर एक बैठक रज्जो देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों की समस्या को लेकर मंथन किया गया।
सीटू के प्रांतीय नेता कामरेड नवल सिंह एडवोकेट ने कहा है कि जनपद फिरोजाबाद में कांच उद्योग के कारखानों में आठ घंटे के स्थान पर 10 से लेकर 11 घंटे तक श्रमिकों से जबरन कार्य कराया जा रहा है। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। साथ ही जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि चूड़ी उद्योग के कारखानों में सक्षम अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जाए और श्रमिकों का उत्पीड़न तत्काल बंद कराया जाए। कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ के जिला महामंत्री कॉमरेड भूरी सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कांच एवं चूड़ी उद्योग के कारखानों के सेवा आयोगों द्वारा अपने मनमानी तरीकों से कारखानों में कार्य चलाया जा रहा है तथा श्रमिकों का घोर उत्पीड़न जारी है। कारखानों में अचानक हुए हादसों में तमाम श्रमिकों की मृत्यु पर श्रम विभाग तथा जिला प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। किन्ही श्रमिकों की मृत्यु तथा कोई अपंग होकर बिना इलाज कराए हुए कारखानों से भगा दिए जाते हैं, उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं है ऐसे तमाम केस हैं। ऐसी स्थिति में अगर ऐसा ही उत्पीड़न होता रहा तो किसी न किसी दिन कारखानों में कार्य करने वाले श्रमिक मजबूरन सड़क पर उतरने को विवश होंगे। वहीं साप्ताहिक बंदी रविवार के दिन भी मजदूरों से जबरन कार्य कराया जाता है। जिसका कोई भी ओवर टाइम नहीं दिया जाता। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले का तत्काल संज्ञान लेकर श्रमिकों के हो रहे शोषण को हर हालत में बंद कराने की मांग की है। बैठक का संचालन राजू राठौर ने किया। इस दौरान रुमाल सिंह यादव, रमेश राजपूत, रामवीर राठौर, सोमेश कुमार चक, सलीम भाई, बर्ब्बू, पप्पू, आदि मौजूद रहे।