फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहे होडिंग लगाते समय दो लोगो लगा, हाई टेशन बिजली करेंट, एक की मौत, एक घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
फिरोजाबाद के एटा चौराहे शिकोहाबाद में बड़ा हादसा हुआ है ,आयुष ओर वरुण नामक दो लोग बिजली के पोल पर चढ़कर कीट बीट जिम के प्रचारक होडिंग लगा रहा था, इसी दौरान होडिंग हाई टेंशन तारो से टच होने से बिजली करेंट लग गया, जिससे आयुष नामक ब्यक्ति की मौत हो गयी, वही बरुन नामक ब्यक्ति घायल हुआ है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया है
About Author
Post Views: 275