वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो व अवैध मादक पदार्थों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.07.23 को समय करीब 22.20 बजे मालगोदाम से रेलवे पुल की तरफ 30 कदम पर थाना क्षेत्र लाइनपार फिरोजाबाद से मय 550 ग्राम नाजायज चरस के अभियुक्त हरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 215/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम हरेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।📌
🔷🔷गिरफ्तार अभियुक्त –🔷🔷
1.हरेन्द्र पुत्र प्रमोद यादव निवासी ग्राम लौहरई थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद
🔴आपराधिक इतिहास –🔴
1.मु0अ0सं0 215/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 66/2022 धारा 380/411 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद
🔷माल बरामदगी-🔷
550 ग्राम चरस
🟢गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण🟢
1. एसओ श्री सचिन कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद
3. का0 1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद