थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व एक साथी अभियुक्त मौके से फरार तथा एक अन्य अभियुक्त को नाजायज असलाह के साथ किया गया गिरफ्तार🔷🔷

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले /नाजायज असालह लेकर घूमने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराहीगणो के द्वारा चैंकिंग के दौरान दिनांक 27.07.2023 को एटा रोड से अभियुक्त उदयवीर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । व अभियुक्त का एक साथी हरपाल चाहर मौके से भाग गया । तथा आज दिनांक 28.07.2023 को चैंकिग के दौरान अभियुक्त अमन पुत्र राधेश्याम शाक्य निवासी गाँव निबहरा तहसील करहल थाना बरनाहाल जिला मैनपुरी उम्र करीब 19 वर्ष गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। तथा फराऱ अभियुक्त हरपाल चाहर की तलाश जारी है।

अभियुक्त उदयवीर की गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 27.07.2023 समय 21.30 बजे स्थान शिवपुरी कालोनी की गली एटा रोड थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

अभियुक्त अमन की गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 28.07.2023 समय 09.20 बजे स्थान नगला गोला जाने वाले मार्ग थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

🔴🔴विवरण पूछताछ अभियुक्त उदयवीर -🔴🔴
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै व मेरा दोस्त हरपाल चाहर दोनो मिंलकर के इस गांजा से छोटी छोटी पुडिया बनाकर के मौहल्ले के नये लडकों को बेचने के लिये लाये थे कि आप ने पकड लिया और मेरा दोस्त हरपाल मौके से भाग गया । तथा माल के सम्बन्ध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

🔷नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -🔷
1. उदयवीर पुत्र नवाव सिह परमार निवासी शिवपुरी गली न0 03 थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र 32 वर्ष ।
2.अमन पुत्र राधेश्याम शाक्य निवासी गाँव निबहरा तहसील करहल थाना बरनाहाल जिला मैनपुरी उम्र करीब 19
नाम पता फरार अभियुक्त –
1. हरपाल चाहर पुत्र नामालुम निवासी गली न0 03 शिवपुरी कालोनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

🔴पंजीकृत अभियोग -🔴
1. मु0अ0स0574/2023धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0576/2023धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

🔷🔷बरामदगी का विवरण-🔷🔷
1. 01 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज ।
2. एक अदद तंमचा 315 बोर नाजायज ।
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज ।

🔷गिरफ्तारकरनेवालेअधि0/कर्मचारीगण-🔷
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7.का0 811 दिनेश कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh