फिरोजाबाद। सिद्ध पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण एवं शंकर पार्वती के स्वरूपों में मनमोहक धार्मिक प्रस्तुतियां दी। राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, तेरी मेरी कट्टी है जाएगी, कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी, बम-बम भोले, आदि भजनों पर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि, पंकज भारद्वाज, विपिन, नरेश चौहान, अनिल यादव, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, मंजू भारद्वाज, गीता शर्मा, संध्या यादव, मिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 177