धूमधाम से निकली श्रीमद्भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा
-कलश यात्रा का नगर विधायक व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ क्षेत्रिय मंदिर गौशाला से निकाली गई। जो बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारकर एवं महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा क्षेत्रिय मंदिर गौशाला से प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, नीम चौराहा होते हुए कृष्णा पाडा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कथा व्यास पं. मुन्ना लाल शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा की। कलश यात्रा में मुख्य यजमान क्षेत्रपाल सिंह चौहान, आशीष चौहान, मनीष चौहान, सत्यप्रकाश वर्मा, रामअवतार शर्मा, सुभाष शर्मा, रामशंकर शर्मा, राघव वशिष्ठ, कुलदीप तैनगुरिया आदि मौजूद रहे।