फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के तत्वाधान में स्व. वीरेन्द्र यादव की स्मृति में मटसैना चौराहा से दतवाली तक सात किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 500 धावकों ने प्रतिभाग किया।
सात किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। मटसैना चौराहे से शुरू हुई क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में 500 धावकों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान रहे जीतू गुर्जर फतेहाबाद को 11 हजार रू. व ट्रैक सूट प्रदान किया गया। वहीं दूसरे नम्बर पर विनीत राठी बुलंद शहर को 5100 रू. एवं तीसरे पायदान पर रहे दिनेश कासगंज को 2100 एवं ट्रैक सूट प्रदान किये। अन्य दस खिलाडियों में गौरव पटलौनी, गौरव आगरा, सचिन दिवाकर फिरोजाबाद, निशु नगला गोकुल, कुलदीप पटलॉनी, सचिन अतरौली अलीगढ़, आदित्य लडूपुर फिरोजाबाद रहे। वहीं 100 धावको को भी सात्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य रूप हीरालाल कनौजिया सीओ सदर, राहुल चौपड़ा जिला क्रीड़ाधिकारी, प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के अलावा डॉ जगदीश यादव, अभिषेक यादव, असलम भोला, अमित कुमार, कुमुद शर्माद्व निर्दोष अग्रवाल, अल्केश गुर्जर, पूनम, वंदना, अभिनव, विजय पाल आदि मौजूद रहे।