फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के कटरा पठानन में पडोसी के कटिया कनेक्शन तार के करेंट लगने एक युबती की हुयी मौत, परिजनों ने पडोसी पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

वीओ -मामला है मोहल्ला कटरा पठानन का, जहाँ 20वर्षीय महक नामक युबती की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी, परिजनों की माने तो पडोसी ने उनकी छत से कटिया कनेक्शन वाला बिजली का तार डाला रखा था, तार खुले पड़े थे, इसी दौरान युबती की छत पर गयी थीं और बिजली तार की चपेट में आने से बिजली करेंट लग गया, जिसको अस्पताल लाया गया जहा चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, वही मृतक के परिजनों ने बताया है कटिया कनेक्शन को लेकर पडोसी से तीन दिन पूर्ब में झगड़ा भी हुआ था, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया,वही सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंची मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी शब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh