फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।
♦️◾जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 05 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया है जिलाबदर ।
♦️◾06 माह तक 05 जिला बदर अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।
♦️◾ जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।
♦️◾ जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिलाबदर किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है—
1. आलम पुत्र फरियाद निवासी बिजली घर के पीछे शांति नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. फईम पुत्र भूरा निवासी बिजली घर के पीछे शांति नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्रशान्त पुत्र हाकिम सिंह निवासी मलिखानपुर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. अवनीश पुत्र सौदान सिंह निवासी माधौगंज थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. दुर्गेश पुत्र रामसेवक निवासी महुआहार थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।