पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ATM से ठगी करने बाले अंतरराष्ट्रीय पाँच शातिर ATM HELLO GANG को पकड़ा 12 ATM 2 सिम एक कार 43350 रुपये बरामद
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली ATM से ठगी करने बाले अंतरराष्ट्रीय ATM HELLO GANG के पाँच सदस्य कार से जा रहे है पुलिस ने कार सहित पांचों को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी में इनके पास से 12 ATM 2 मोबाइल सिम 43350 रुपये फ़ेबी क्विक एक कार बरामद हुई 1 राहुल पुत्र प्रमोद थानां मानपुर विहार 2 सुनील पुत्र विजय फतेहपुर विहार 3 गौरव पुत्र शेर सिंह छिबरामऊ कन्नौज 4 शत्रुघ्न पुत्र उदयप्रकाश नहराल नाबाद विहार 5 निरंजन पुत्र राजेन्द्र फतेहपुर विहार
एसपी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते बताया ये शातिर अपराधी है ये अन्य प्रदेशों में भी ठगी का कार्य करते थे ATM मशीन में फ़ेबी क्विक डालकर एटीएम से फ्राड करते थे