माथुर वैश्य समाज के रक्तदान शिविर में 417 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के आवहान पर माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद द्वारा जनपद में दस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 417 रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट कर लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
रविवार को माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद ने शहर में जीवन धारा हॉस्पीटल, प्राइवेट ट्रामा सेंटर, ग्लोबल ब्लड बैंक, माथुर वैश्य हॉस्पीटल, माथुर वैश्य सेवा सदन सुहाग नगर, शिव पैलेस, जिला अस्पताल के अलावा सिरसागंज में माथुर वैश्य धर्मशाला, खेरगढ़ में इनडो केयर, मक्खनपुर में डॉ सतीश चंद्र गुप्ता में रक्तदान शिविर आयेाजित किये गये। वहीं फिरोजाबाद में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। नगर विधायक ने रक्तवीरों को हेलमेट प्रदान कर लोगों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं मेयर कामिनी राठौर ने माथुर वैश्य सेवा सदन में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जनपद में कुल 417 लोगों ने रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा करने संकल्प लिया। शिविर में मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता गाजीपुर, मंडल मंत्री दीपक गुप्ता कालू, रक्तदान संयोजक शंकर गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, प्राची सेठ, देशदीपक राजा, राहुल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता देवू, पूजा गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता महाराजा, डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता, मनीष अंलकार, अंकित गुप्ता, अनूप गुप्ता, सारिका गुप्ता, निशा गुप्ता, रूबी, वंदना, सत्यवीर गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, देवेन्द्र बाशल्स, राकेश मेरोठिया, निर्भय गुप्ता आदि मौजूद रहे।