थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दोरान कुख्यात अभियुक्त साहिबे आलम उर्फ लल्ला को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद ।
👉 कुख्यात अभियुक्त को नाजायज चरस बेचते हुये किया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्त के कब्जे से नाजायज चरस (500 ग्राम) बरामद ।
👉 अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, नाजायज मादक पदार्थ, अवैध असलहा जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन मुकदमा है पंजीकृत ।
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक कुख्यात अभियुक्त शाहिवे आलम उर्फ लल्ला पुत्र गुड्डू निवासी गली नं0 7 30 फुटा रोड हाजीपुरा थाना रसूलपुर 500 ग्राम नाजायज चरस के साथ साँती रोड भीकनपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-शाहिबे आलम उर्फ लल्ला पुत्र गुड्डू निवासी गली नं0 7, 30 फुटा रोड हाजीपुरा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1-500 ग्राम नाजायज चरस ।
पंजीकृत अभियोगः-
1-मु0अ0सं0 368/2023 धारा 8/18/20 NDPS ACT थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
अभियुक्त शाहिवे आलम उर्फ लल्ला का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 1222/15 धारा 8/20 ndps act थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 319/18 धारा 392/120 बी भादवि थाना सिरसागंज ।
3.मु0अ0सं0 736/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 473/17 धारा 41/102 दंप्रस व 411/414 भादवि थाना रामगढ ।
5.मु0अ0सं0 289/19 धारा 395/4112 भादवि व 15 दप्र डकैती थाना एत्मादौला आगरा ।
6.मु0अ0सं0 273/19 धारा 380/411 भादवि थाना एत्मादौला आगरा ।
7.मु0अ0सं0 1103/18 धारा 379/411 भादवि थाना एत्मादौला आगरा ।
8.मु0अ0सं0 321/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एत्मादौला आगरा ।
9.मु0अ0सं0 827/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एत्मादौला आगरा ।
10.मु0अ0सं0 501/16 धारा 452/380/411 थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं0 826/17 धारा 41/102 दंप्रस 398/401/411/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्यामप्रकाश थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 उमेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 343 योगेश कुमार 7. है0का0 1087 प्रेम सिंह, 8. है0का0 1086 नेत्रपाल सिंह 9. का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ फिरोजाबाद ।