फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनेतिक पेंशन विभाग तथा जनपद नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने शनिवार को जनपद में चलाए जा रहे वृृक्षारोपण महाभियान का निरीक्षण किया। उन्होने जनपद के विभिन्न स्थलों का दौरा कर वृक्षारोपण की जमीनी स्थिति को जाना और स्वंय भी उन स्थलों पर पौधारोपित कर जनपदवासियांे को वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक फिरोजाबाद के शंकरपुर वन ब्लॉक प्रथम पहुंचे। जहां 10 हैक्टेयर में वन विभाग द्वारा 16000 पौधेरोपित किए जा रहे थे। इसके बाद शंकरपुर के प्राथमिक विद्यालय, शंकरपुर वन ब्लॉक द्वितीय, आयुष वन चन्द्रवार, इन्द्रप्रस्थम कॉलोनी जलेसर रोड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, क्षेत्रीय वन अधिकारी पुनीता यादव व प्रियंका, इन्द्रप्रस्थम कॉलोनी के अध्यक्ष सचिन बघेल, राजकुमार शर्मा, रमाकान्त यादव, जेपी यादव, हरी बाबू, हरीश वर्मा सहित इन्द्रप्रस्थम कॉलोनी के पदाधिकारी व राजकीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh