-दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण कर पांच पौधों की रक्षा करने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद महापौर ने होमगार्डस कार्यालय परिसर में जिला कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार झा सहित होमगार्ड जवानों के साथ वृक्षारोपण किया।
वहीं दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 250 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हर खिलाड़ी ने पांच पौधो की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा ने वृक्ष की उपयोगिता के बारे में खिलाड़ियों को बताया और उनसे क्या-क्या फायदे होंगे इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, प्रशिक्षक अभिषेक यादव, निशांत खरे, शोभा गुप्ता, भोजराज आदि मौजूद रहे।