वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में रखा गया है 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य ।

मा0 पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री उ0प्र0 श्री जयवीर सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सिविल लाइन डबरई में किया गया वृक्षारोपण ।

शासन की मंशानुसार वृहद वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22.07.2023 को मा0 पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री उ0प्र0 श्री जयवीर सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सिविल लाइन डबरई में वृक्षारोपण किया गया । साथ ही सभी को वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु जागरुक किया गया । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया साथ ही जनपदवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी । पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं ।

इसी क्रम में पुलिस लाइन फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों संग वृक्षारोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये । साथ ही फिरोजाबाद जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh