फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर ने प्रेमी के साथ पति की हत्या
एंकर – फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक युबक की गला दवाकर हत्या कर दी गयी थीं, पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने हत्या के आरोप पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबित मृतक पत्नी और प्रेमी के बीच नाजायज समंधो में रोरा बना हुआ था
पुलिस कस्टडी में जा रहे जितेंद्र, गुलशन, हिमांशु और एक महिला है, थाना मक्खनपुर पुलिस ने शनिबार की सुबह गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कुछ दिन पूर्व में विसमबीर नामक युबक की हत्या हुयी थीं, और हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी हिं पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची और अंजाम दिया था, पुलिस ने शनिबार को हत्या की गुथी को सुलझाते हुये मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगो को अरेस्ट किया है, हत्या के पीछे पत्नी और उसके प्रेमी के बीच नाजायज समबंधों में बाधा बना हुआ था, जिसको लेकर बारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है