श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना नगला खंगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/16 धारा 307,325,323,506 भादवि व 25 ए एक्ट में से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण को मा0 एडीजे-01 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए 05-05 वर्ष के कारावास व 10,000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है ।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1-जनवेद पुत्र उमाशंकर, 2-जनवेद पुत्र उमाशंकर, 3-उमाशंकर पुत्र देवता प्रसाद, 4-किशनवीर पुत्र फौरन सिंह निवासीगण नगला हरी सिंह थाना नगला खंगर, 5-राजेश पुत्र रघुवीर निवासी यादव कालौनी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा व उसके भाई पर जान से मारने की नीयत से फायर करना व वादी के भाई के पैर में गोली लगना एवं मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना ।