थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के डर से ट्रक चोरी करने वाले बाल अपचारी सहित 02 अभियुक्तों ने गले में तख्ती डालकर थाने में किया सरेण्डर ।
अभियुक्त दिनाँक 15-07-2023 को थाना शिकोहाबाद की सन्तजनू बाबा चौकी पर खड़े बालू से भरे ट्रक को लेकर भाग गये थे ।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त ट्रैक्टर का एक्सीडेंट करके ट्रक छोड़ कर हो गये थे फरार ।
दिनांक 15-07-2023 को मु0अ0सं0 538/23 धारा 199(A/B) व 5/180 एमवी एक्ट से सम्बन्धित एक ट्रक रजि0नं0 UP 81 DT 4110 (बालू से भरा हुआ) जो चौकी सन्तजनूबाबा पर खडा था जिसे अभियुक्तगण रामकुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह व एक बाल अपचारी अभियुक्त चोरी कर भगा ले गये थे एवं पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जाने पर थाना सकीट जनपद एटा क्षेत्रान्तर्गत ट्रेक्टर का एक्सीडेंट कर ट्रक को मौके पर छोडकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 540/23 धारा 379/411/307/427 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर थाना शिकोहाबाद पुलिस को आदेश निर्गत किए गये थे । उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना शिकोहबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी । आज दिनाँक 21-07-2023 को दोनों अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीमों द्वारा दी गयी दबिश के डर से गले में तख्ती डालकर स्वयं थाना शिकोहाबाद पर उपस्थित आकर आत्म समर्पण किया गया है । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने बताया कि दिनाँक 15.7.23 को हम दोनो बालू से भरा ट्रक सं0 UP 81 DT 4110 हमीरपुर से लेकर आ रहे थे जिसे सचिन द्वारा चलाये जाने के कारण थाना शिकोहाबाद पर सीज कर चौकी सन्तजनु पर खडा करा दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत था । रात के समय हम दोनो लोग चौकी पर पुहँचे व ट्रक को चौकी पर खडा देख हमारे मन में विचार आया कि ट्रक को चोरी कर भगा ले जाते है एवं मौका पाकर हम लोग ट्रक को चौकी से भगा ले गये । दरोगा जी द्वारा बेरियर लगाकर रोकने पर हमने बेरियर तोड डाले व भगवनपुर तिराहा थाना सकीट जनपद एटा में लगे जाम के कारण पकडे जाने के डर से हम लोग चलते ट्रक से कूद कर फरार हो गये । उस वक्त ट्रक रामकुमार चला रहा था । पुलिस के द्वारा दी गयी दबिश के डर से मैं अपने साथी के साथ थाना शिकोहाबाद पर आत्मसमर्पण करने आया हूँ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. रामकुमार पुत्र राजेन्द्र सिहं उम्र 23 वर्ष निवासी मजीपुर वोल्ला थाना गौंडा जिला अलीगढ ।
2. बालअपचारी
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद ट्रक रजि0 न0 UP 81 DT 4110
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 540/23 धारा 379.411.307.427 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 148/23 धारा 279/427 भादवि थाना सकीट जिला एटा ।
3. मु0अ0सं0 538/23 धारा 199(A / B ) व 5/180 एमवी एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 719 रजनेश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।