थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा घर से बिछड़े मन्दबुद्धि बच्चे को सकुशल किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
बच्चे के सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को कहा धन्यवाद ।
दिनांक 20.07.2023 की रात्रि करीब 21.30 बजे थाना मटसेना पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम पीथनी में एक बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष लावारिस घूम रहा है जो कि अपने घरवालों से बिछड़ गया है साथ ही बच्चा मन्दबुद्धि प्रतीत हो रहा है ।
उक्त सूचना पर थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा बच्चे को थाना लाकर उसके घर परिवार के बारे में जानकारी की गयी तो बच्चे ने अपना नाम दुन्ना निवासी पैमेश्वर गेट थाना दक्षिण बताया । थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा थाना दक्षिण से सम्पर्क कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी कर उक्त बालक को सकुशल उसके पिता भूपेन्द्र व दादा शीलेन्द्र के सुपुर्द किया गया है । बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है ।