फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के दम्मानगर में ग्राहक ओर दुकानदार पक्ष में रेट को लेकर हुयी जमकर मारपीट, पूरी घटना CCTV में हुयी कैद,मोके पर पहुंची पुलिस ने 2 महिलाये समेत 5 लोगो को लिया हिरासत में
वीओ -शुक्रबार की दोपहर करीव डेढ़ बजे दम्मानगर में दुकानदार ओर ग्राहक पक्ष में ख़ूनी सघर्ष हो गया, दुकान से लेकर सड़क पर लात घुसो से हुयी जमकर मारपीट, घटना से इलाके में ह्ड़कंप मच गया, घटना के पीछे बजह रेडीमेड कपडे की खरीददारी के समय रेट को लेकर कहासूनी को लेकर बताई जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो की तरफ से दो महिलाये समेत 5 लोगो को हिरासत में लिया है पूरी घटना दुकान पर लगे cctv में कैद हुयी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है,बताया जाता है कल्पना नामक महिला अपने भाई धीरज के साथ कपडे खरीदने के लिए GS गारमेंट्स की दुकान गयी थी, इसी दौरान कपडे की रेट को लेकर कहासूनी के बाद मारपीट हो गयी