फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जनपद में सूचीबद्ध एजेन्सी-जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजूकेशनल ट्रस्ट, महाराजगंज के माध्यम से जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल’’ योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार हॉल में किया गया।
कार्यशाला में सूचीबद्ध एजेन्सी के एक्सपर्ट, रिसोर्स पर्सन को-आर्डिनेटर, अन्य व्यवस्थाओं द्वारा जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सरकारी व अर्ध-सरकारी तन्त्रों एवं अन्य कर्मचारियों को ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ योजना के अन्तर्गत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनैक्शन-एफएचटीसी (क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन) को अपनाने तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एजेन्सी द्वारा एक्सपर्ट के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक आई.ई.सी. मटेरियन-बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर एवं स्टीकर वितरण करते हुए तथा अन्य व्यवस्थाओं इत्यादि के अनुसार कार्यक्रम पूर्ण कराया गया। सूचीबद्ध एजेन्सी द्वारा कार्यशाला का आयोजन निर्धारित कार्यादेश, कैलेण्डर-रोस्टर, कार्यक्रम मॉड्यूल के अनुसार किया गया।