फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर इलाके में पति की मौत के गम में महिला ने लगायी फांसी, गंभीर हालात में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ – मामला है हिमायूपुर हँस बाहनी स्कूल के पास का, जहा गुरुबार की दोपहर करीव एक बजे सीमा नामक महिला ने कमरे के अंडर फांसी लगा ली, वो गनीमत रही आस पड़ोसियों ने किसी तरह से महिला को बचा लिया, महिला को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जाता है महिला पति की मौत के गम मानसिक सतुलन खो बैठी है, जिसको लेकर आत्महत्या का प्रयास किया है
About Author
Post Views: 169