राज्य सरकार द्वारा विशेष मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 22-07-2023 को उ०प्र० राज्य के समस्त जनपदों में 30 करोड़ पौधे एवं दिनांक 15 अगस्त 2023 को 05 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के दृष्टिगत दिनांक 19-07-2023 को माननीय श्री हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा जनपद न्यायालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर उपरोक्त अभियान का शुभारंभ कर दिया है। उपरोक्त विशेष मेगा अभियान के तहत दिनांक 19-07-2023 को जनपद न्यायालय प्रांगण में वृक्षारोपण का आरंभ किया गया। जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश, फिरोजाबाद द्वारा पीपल, पाकड़ और बरगद का पौधा लगाकर बताया कि इन पौधों को ब्रहमा, विष्णु, महेश के नाम से भी संबोधित करते हैं। उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी श्री विकास नायर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में श्री अवधेश पाण्डेय, अपर जिला जज ध् पोक्सो कोर्ट 2 फिरोजाबाद, श्री विजय कुमार आजाद स्पेशल जज पोक्सो एक्ट फिरोजाबाद, श्री इफराक अहमद अपर जिला जज कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद, श्रीमती दीपा राय स्पशेल जज एस०सी०ध्एस०टी०एक्ट फिरो०, श्री रवीन्द्र कुमार अपर जिला जज कोर्ट नं० 11 फिरोजाबाद, श्रीमती अर्चना । अपर जिला जज कोर्ट नं० 10 फिरोजाबाद, श्री अवधेश कुमार सिंह अपर जिला जज /पोक्सो कोर्ट 1 फिरोजाबाद, श्री संजय कुमार यादव अपर जिला जज/ पोक्सो कोर्ट 3 फिरोजाबाद, श्री जितेन्द्र गुप्ता अपर जिला जज कोर्ट नं० 7 फिरोजाबाद, श्री राजीव सिंह अपर जिला जज कोर्ट नं० 9 फिरोजाबाद, श्री पीयूष सिद्धार्थ अपर जिला जज/एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 1. फिरोजाबाद, श्री अतुल चैधरी अपर जिला जज/ एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद द्वारा भी वृक्ष रोपित किये गये।
प्राधिकरण के सचिव श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 19-07-2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ राज्य स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद न्यायालय प्रांगण से किया गया है। जो लगातार 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायालय एवं आवासों पर लगभग 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त पौधे वन विभाग के सहयोग से प्राप्त किये जायेंगे। कार्यक्रम में जे0एम0 सौम्या मिश्रा, सिविल जज जू0डि0 एफ0टी0सी0 स्वेता सोनी, सिविल जज जे0डी0 नेहा चैधरी उपस्थित रहेें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh