थाना उत्तर पुलिस द्वारा आम जनता से धोखे से एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को मय अवैध देशी तमंचे व कारतूस के किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग तथा मुकदमों में वांछित अपराधी/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से आम जनता से एटीएम बदलकर उनके एकाउंट से धोखे से पैसा निकालने वाले अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू पुत्र राम कुमार नि0 धौरैरा माफी, इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र करीब 28 वर्ष को उ0नि0 जय चन्द्र बाबू शर्मा (जे0सी0बी0) मय पुलिस बल द्वारा कल दि0 18.07.2023 समय 21.30 बजे को हाइवे की रेलिंग के पास मन्नू पैंट शाप के सामने से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू उपरोक्त की जामातलाशी से एक अवैध तमंचा 12 बोर व अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त रोहित उर्फ धानू उपरोक्त द्वारा कुछ दिनों पहले दो महिलाओं से एटीएम बदलकर धोखा से पैसा निकाल लिए थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/23 धारा 406/420 भादवि बनाम अज्ञात तथा मु0अ0सं0 488/23 धारा 406/420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुए थे । मु0अ0सं0 418/23 धारा 406/420 भादवि से सम्बन्धित वादिया श्रीमती हेमलता द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू की फोटो देखकर पहचान की गई । अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू उपरोक्त थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 418/23 धारा 406/420 भादवि बनाम अज्ञात तथा मु0अ0सं0 488/23 धारा 406/420 भादवि बनाम अज्ञात मे प्रकाश में आया अभियुक्त है, अतः अभियुक्त के कब्जे से माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई व मु0अ0सं0 552/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि तथा बरामद अवैध तमंचे व कारतूस के आधार पर मु0अ0सं0 3/25 आर्म्स एक्ट थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धानू पुत्र राम कुमार नि0 धौरैरा माफी, इज्जतनगर जनपद बरेली ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से माल बरामदगी का विवरण
1. 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर ।
2. 01 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
3. एक अदद एटीएम कार्ड प्लेटिनम बैंक ऑफ बड़ौदा जिसपर NISHA TIWARI जिसका नम्बर 6522 110500719086 VALID UP TO 02/24
4. एक अदद एटीएम कार्ड पंजाब एण्ड सिंघ बैंक जिसपर 5085521297006514 जिसपर VALID FROM 12/21 VALID UP TO 12/28

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1. मु0अ0सं0 418/23 धारा 406/420/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 488/23 धारा 406/420/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 551/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 552/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जय चन्द्र बाबू शर्मा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 722 अजीत कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1503 मोहन सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. का0 895 चतुर्भुज बघेल थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh