थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18-07-23 को ब्रजेश कुमार के 08 बकरा / बकरियाँ चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 07 बकरे बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा थाना नगला खंगर पर दिनांक 18.07.02023 को वादी श्री ब्रजेश कुमार पुत्र श्यामवीर सिहं निवासी ग्राम विकास बाजार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद मो0न0 8474949900 द्वारा बनाम अज्ञात चोरो द्वारा वादी उपरोक्त के घर के बाहर बंधे हुए सात बकरे व एक बकरी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 184/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना / साक्ष्य संकलन से गिरफ्तारी बरामदगी धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त 1.अमर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी जवापुर थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी 2. बबलू पुत्र खुशनूर निवासी जसराना रोड कस्बा घिरोर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ —- अभि0 अमर सिंह द्वारा बताया गया कि हम दोनों परसो रात को राजू कुरैशी पुत्र उस्मान कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना व कस्बा घिरोर जिला मैनपुरी के साथ मैक्स जैसी गाडी मे बैठकर नगला खंगर फिरोजाबाद आया था और राजू के साथ मिलकर हम दोनों ने नगला खंगर गाँव के बाहर सडक के किनारे से आठ बकरा / बकरियों की चोरी की थी । बकरा बकरियों को राजू ने खूटे से खोलकर मुझे दिया था और मैंने चार बकरा बकरियों को गाडी मे लाद दिया था उसके बाद मै गाडी पर पीछे ही बकरा बकरियो के बीच में बैठ गया था । दूसरे अभियुक्त बबलू पुत्र खुशनूर निवासी उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि राजू ने चार बकरा बकरियों खूटे से खोलकर मुझे दिये थे चारों को मैने गाडी मे लाद दिया था और मैक्स का डाला बन्द करके आगे केविन मे बैठ गया था राजू कुरैशी गाडी को चला कर ले गया था रात मे हम लोग कस्बा घिरोर पहुँच गये थे । सुबह जवांपुर गाँव मे अमर सिंह के घर पर रखी थी उसके बाद कल घिरोर कस्वा मे लगने वाली पशु पैंठ में बकरा बकरियो को लेकर हम तीनों बिक्री करने को आये और पैठ में हम दोनो को चोरी के बकरों के साथ पकड लिया मौके से हमारा सरगना साथी राजू कुरैसी भाग गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1- अमर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी जवापुर थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी
2- बबलू पुत्र खुशनूर निवासी जसराना रोड कस्बा घिरोर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी
बरामदगी का विवरणः-
1- 07 बकरे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना नगला खंगर –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शेर सिह थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री छन्नू लाल, थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 708 दिनेश कुमार, का0 970 हम्वीर सिंह थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।