फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत मौढ़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने लगभग 500 पौघे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर रामनिवास यादव ने कहा वृक्ष हमें प्राणु वायु ऑक्सीजन प्रदान करते है। वहीं पर्यावरण संरक्षण में पेड़ो का बहुत बडा योगदान है। इसलिए हम सभी अपनी धरा को हरा भरा रखने के लिए पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान मिथलेश यादव, साधन सहकारी समिति दौकेली के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, पूर्व सरपंच दाताराम यादव, निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रधानावार्य दिव्या सिंह, आंगनबाडी कार्यकत्री सुमन पचौरी, रेखा देवी, मनोज कुमार, वेदप्रकाश, दिनेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।