फिरोजाबाद। जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में नेशनल रीडिंग माह के अंतर्गत समापन दिवस पर राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन दबरई, पर पुस्तकों के अध्ययन के प्रति जनजागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय प्रभारी कृष्णकांत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में पोस्टर एवं पुस्तकों को हाथ में लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी के साथ विभिन्न नारों जैसे पुस्तकें हमारी मित्र हैं, पुस्तकें सबसे अच्छी हैं, शिक्षा जीवन का आधार है, जब न मिले कोई निदान, तब पुस्तकों से मिले समाधान को लगाते हुए संदेश प्रदान कर रहे थे। अश्वनी कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि पुस्तकों के माध्यम से पढ़ें और आगे बढ़ें को चरितार्थ करते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं। पढ़ना एक मौलिक गतिविधि है, जो विश्राम, सीखने, एकाग्रता और संचार कौशल में सुधार सहित विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करती है। पढ़ने की प्रासंगिकता इस डिजिटल युग में अधिक आवश्यक महसूस की जा रही है। नेशनल रीडिंग डे पी एन पणिक्कर की स्मृति को सम्मानित करने के लिए समर्पित है, जो एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। जिन्होंने व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में पढ़ने की पुरजोर वकालत की थी। इस अवसर पर राजेश कुमार, प्रीती यादव, पूनम जैन, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।