झगड़े में युवक को मारा चाकू, घायल पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद। मैनपुरी चौराहा के पाए खोखा चलाने वालों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पड़ोसी खोखा स्वामी ने कुछ लड़के बुलाकर पीड़ित युवक की पिटाई शुरू कर दी। झगड़े के दौरान किसी युवक ने पीड़ित राजीव पुत्र राजेन्द्र निवासी गंगानगर के पेट में चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर अस्पताल आए। यहां उसका उपचार चल रहा है । पीड़ित ने पड़ोसी दुकानदार पर मारपीट कर चाकू मारने का आरोप लगाया है। युवक का पुलिस ने मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
About Author
Post Views: 169