फिरोजाबाद मैं भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से अब यमुना किनारे से सटे हुए खेतों में भी अब जलभराव की स्थिति हो गई है स्थिति तो इतनी खराब हो गई है फिरोजाबाद के सोफीसाफ कस्बे में शिव मंदिर व अन्य मंदिर में पानी भरने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं मंदिर आधे से जायदा डूब चुका है वही यही हाल टूंडला थाना क्षेत्र के गांव ठारपूठा धुरुकुआ में जहां यमुना किनारे बसे गांव रहने वाले ग्रामीणों को रेस्कू करके वहां से निकाला जा रहा है प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं किसी भी तरह की परेशानी ग्रामीणों को ना हो इसलिए वह बराबर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अपना काम कर रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh