कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज ने आक्रोश रैली निकालकर किया प्रदर्शन
-सरकार जैन साधु-साध्वियों को करें सुरक्षा प्रदान-दिव्यमती माता जी
-आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में जैन समाज के लोगों रहे मौजूद
फिरोजाबाद। कनार्टक राज्य में जैन मुनि संत काम कुमार नंदी की हुई जघन्य हत्या को लेकर सुहागनगरी का जैन समाज आक्रोशित हो उठा है। रविवार को इस घटना के विरोध में जैन समाज ने नगर में आक्रोश महारैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को सौंपा है।
रविवार को भारतीय जैन मंच के तत्वावधान में जैन मुनि अमित सागर महाराज, आर्यिका दिव्यमती माता के सानिध्य में सकल जैन समाज द्वारा कर्नाटक के जिला बेलगांवी के गांव हिरकोदी में आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में अट्टावाला जैन मंदिर से अक्रोश रैली निकाली गई। रैली घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा होते हुए सुभाष तिराहा स्थित छदामी लाल जैन मंदिर पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। रैली में हजारों की संख्या में जैन अनुयायियों के साथ अन्य धर्म के लोग भी मौजूद रहे। रैली में महिला, पुरूष एवं बच्चों नारे लगाते हुए कहा कि मुनियो के सम्मान में पूरा समाज मैदान में, कर्नाटक कांग्रेस सरकार होश में आओ, तुष्टीकरण अपनाओगें तो मुॅह के बल गिर जाओगे आदि नारे लगाये। मुनि अमित सागर महाराज ने रैली को संबोधित करते हुए कहा समाज को जाग्रत रहकर अपने धर्म के लिए आगे आना चाहिए। समाज जाग्रत रहने से सरकारें भी जाग्रत रहती है। आर्यिका दिव्यमती माता जी ने कहा के सरकारें इस बात को ध्यान रखें कि जैन समाज आर्थिक रूप से कमजारे नहीं बल्कि हर तरह से सशक्त है। हम भगवान महावीर के अनुयायी अहिंसा के मार्ग पर चलकर सरकारों को हिलाने का दम रखते है। सरकार सभी जैन साधु-साध्वियों को सुरक्षा प्रदान करें। सदर विधायक मनीष असीजा ने आश्वासन देते हुए कहा कि समाज की सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं भारतीय जैन मंच एवं अन्य धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को सौंपा। रैली का संचालन संजय जैन पीआरओ ने किया। इस दौरान प्रधुमन जैन, अंकुश जैन, चंद्रपकाश जैन, राजा जैन, अनिकेत जैन प्रवीन जैन, अरविंद मित्तल, राजीव जैन, दीपक जैन, लोकेश जैन, विनोद जैन, प्रदीप जैन, भविष्य जैन, अमन जैन पीयूष जैन, श्रेयांश जैन के अलावा जैन समाज के हजारों महिला-पुरूष एवं बच्चे मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार