फिरोजाबाद। आगामी मोहर्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 20 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने एक्सईएन पीडब्यूडी व नगर निगम को निर्देश दिए कि वह ताजिया वाले मार्गों को प्राथमिकता पर गड्ढे मुक्त कराएं। उन्होने कहा कि मौर्हरम को दृष्टिगत रखते हुये लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उद्देश्य से अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जायें, गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जायें। बैठक के दौरान ताजियादरांे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि मार्ग में झूलते बिजली के तारों को ठीक कराएंे एवं कमजोर लटठों को भी सही कराए जाए। उन्होने मोहर्रम के दौरान विद्युत व्यवस्था को अनवरत सुचारू रखने एवं ताजिए मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होने नगर आयुक्त को साफ सफाई, जलापूर्ति, करबला में पर्याप्त मिटटी डलवाने आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। ताजिए जुलूस में किसी भी अस्त्र, शस्त्र नुकीलेे व धारदार वस्तु का प्रदर्शन नही किया जाए अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसकी निगरानी के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट नही डाली जाए, जिससे किसी अन्य की भावनाऐं आहत हो इसकी निगरानी सोशल मीडीया सेल के द्वारा कराई जा रही है। बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, जिला मोहर्रम कमेटी दक्षिण क्षेत्र इकबाल हुसैन वारसी, शिया यूथ कंवेशन सचिव मजहर नकवी, कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, शाही बडा इमामबाडा प्रतिनिधि, मुजाहिद अमन कमेटी हाजी शमीम अहमद, जिला मोहर्रम कमेटी इकबाल हुसैन वारसी व ताजिया कमेटी आयोजक सहित सम्बन्धित अधिकारी व ताजिएदार उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh