महापौर ने हाथों झाडू थाम, वार्ड में चलाया सफाई अभियान
-लोगों से अपने मौहल्ले एवं नगर को स्वच्छ रखने की अपील
फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में पार्षदगण, जल महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, जेडएसओ संदीप भार्गव की देखरेख में नगर निगम की टीम द्वारा वार्ड सं. 4 भीम नगर एवं वार्ड संख्या 7 करबला में नगर सफाई महाअभियान चलाया गया।
शनिवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर सफाई महाअभियान के दौरान अपने हाथों में झाडू लेकर खुद सफाई की। इस दौरान उन्होने लोगों से अपने नगर, मौहल्ला और गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की। वहीं महापौर ने वार्डो में लगे कूड़े के ढ़ेरो को हटवाया गया, नालों की तलीझाड सफाई कराई। साथ ही फॉगिंग, कीटनाशक दवा एवं एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, अवर अभियंता (निर्माण) विभोर कुमार, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती सहित विभागीय टीम की सहभागिता रही।