उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। दिनांक 17.07.2023 को डीपीएस स्कूल दौलतपुर, फिरोजाबाद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
उद्घाटन समारोह में श्री मनीष असीजा, मा0 सदर विधायक फिरोजाबाद मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सम्बन्धित विभागों (समस्त निर्माण एजेन्सी, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) के अधिकारियों भी सम्मिलित होंगे तथा परिवहन विभाग से जुड़े बस/ट्रक/औटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारी, परिवहन निगम के चालक/परिचालक आदि को भी आमंत्रित किया गया है।
समस्त विभागों के कार्यालय परिसर में बिना हेलमेट लगाये आने वाले समस्त कामिकों को सार्वजनिक रूप से सचेत करते हुये कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचक बोर्ड लगाया जाना एवं भविष्य में दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाये कार्मिकों का प्रेवश निषिद्व करते हुये उन्हैं अनुपस्थित माना जायेगा।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम प्रयोग करने वाले विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दिया जाना तथा सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन सभी विद्यालयों में प्रार्थना पत्र के उपरान्त छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दिया जाना तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी दिया जाना तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया जायेगा।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन नगर विकास विभाग द्वारा शहरों में समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु मार्गों पर स्ट्रीट लाइट के स्थापित होने एवं उसके क्रियाशीलता को सुनिश्चित किया जायेगा।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त आईटीएमएस वाले शहरों तथा एक्सप्रेस-वे पर स्थापित इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस के माध्यम से कैप्चर किये हुये उल्लंघनकर्ताओं का शति प्रतिशत चालान सुनिश्चित किया जायेगा।