साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए विकास यादव के वापस कराए पूरे 19571 रूपये । 🔖🔖

🔖🔖 फर्जी विज्ञापन / अन्जान लिंक पर की गयी एक क्लिक आपके एकाउंट को कर सकती है खाली ।

🔖🔖 99 रू0 में ईयरफोन वाले विज्ञापन के प्रलोभन में आकर विकास के उड़ गए 19571 रूपये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर ठगों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर जनपदवासियों के बैंक खातों से साइबर ठगी कर निकाली गयी धनराशि को पीडित के बैंक खाते में वापस कराये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 07-07-23 को शिकायतकर्ता श्री विकास यादव नि0-यादव नगर रहना रोड़ थाना उत्तर जनपद फिरोबाद ने इंस्टाग्राम पर एक ₹99 के ईअरफोन का एक विज्ञापन देखा, विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद आवेदक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारियां भर दी गयीं और आवेदक के क्रेडिट कार्ड से ₹19571 निकल गये। आवेदक द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से NCCRP Portal पर कर दी। साइबर सेल द्वारा संबंधित नोडल अधिकारी से पत्राचार कर पीड़िता की संपूर्ण धनराशि ₹19571 वापस करा दी गई। इसके लिए शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सैल व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद दिया गया ।

📌📌 नोट-फेसबुक/इंस्टाग्राम पर लुभावने व फर्जी विज्ञापनों पर भरोसा कर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार