थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अन्तराष्ट्रीय तस्कर रंजन कुमार गिरफ्तार कब्जे से 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाँजा बरामद ।

 बरामद गाँजे की अनुमानिक कीमत करीब 02 करोड़ रूपये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तस्कर 1.रंजन कुमार प्रधान पुत्र धीरेन प्रधान निवासी जामुन्डा पोस्ट खिन्डा थाना बन्टाला जामुन्डा तहसील व जिला अनुगुल राज्य उडीसा उम्र 53 वर्ष को 03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाजा मय एक ट्रक नं0 OD 19 H 5857 व दो अदद मोवाईल फोन व 1900 रुपये के दिनांक 13.07.2023 को समय 23.45 बजे गुराऊ टोल पार करके टोल से 150 मीटर सिरसागंज से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गए । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.रंजन कुमार प्रधान पुत्र धीरेन प्रधान निवासी जामुन्डा पोस्ट खिन्डा थाना बन्टाला जामुन्डा तहसील व जिला अनुगुल राज्य उडीसा उम्र 53 वर्ष ।
फरार अभियुक्त – 02 अभियुक्त नाम पता अज्ञात ।

बरामदगी का विवरणः-
03 कुन्तल 78 किलो 620 ग्राम अवैध गाजा ।
01 अदद सीजशुदा ट्रक नं0 OD 19 H 5857 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट ।
02 अदद कीपेड मोवाइल फोन व 1900/- रुपये ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रवीन तिवारी क्षेत्राधिकारी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.प्र0नि0उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 जयसिंह चौ0प्र0 कठफौरी थाना सिरसागंजजनपद फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0 अशोक कुमार थाना सिरसागंजजनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 70 अमित कुमार 6.का0 533 सतेन्द्र कुमार 7.चालक हे0का0 ओमप्रकाश ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार