एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना एका पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना प्रभारी एका द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252/2023 धारा 376DA भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से थाना एका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.दिलीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कोंडरा थाना एका जिला फिरोजाबाद 2.भगत उर्फ विपिन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी हिमांयुपुर नाले की पुलिया के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद को पुलिस टीम थाना एका द्वारा आज दि0- 14.07.2023 को नगला भजना नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. दिलीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कोंडरा थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
2. भगत उर्फ विपिन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी हिमांयुपुर नाले की पुलिया के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिलीप उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 252/2023 धारा 376DA भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विपिन उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 252/2023 धारा 376DA भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
नगला भजना नहर पुल के पास थाना एका, फिरोजाबाद दिनांक 14.07.2023 समय 07.10 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री शांति स्वरूप थाना एका, फिरोजाबाद ।
3. है0का0 331 श्रीनिवास थाना एका, फिरोजाबाद ।